आज दिनाँक 14 सितम्बर 2024 को हिन्दी दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह जी के संरक्षण एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी. आर. भद्री जी मार्गदर्शन में महाविद्यालय मे एंटी ड्रग्स व नशा मुक्ति हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. भद्री जी ने सभी छात्र छात्राओं, कर्मचारियों, तथा प्राध्यापकों को तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग न करने तथा अपने आसपास के वातावरण को तम्बाकू मुक्त करने की शपथ दिलवाई, व नशे तथा तम्बाकू सेवन से होने वाली सामाजिक दुषप्रभावों की जानकारियां छात्र-छात्राओं के साथ साझा की।
इसके पश्चात कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्र छात्राओं , कर्मचारियों, प्राध्यापकों द्वारा ग्राम कांडी मोलनो मे जन जागरूकता रैली निकाली गई तथा ग्रामीणों को नशे की लत से दूर करने हेतु नारे लगाए गये। प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी ने सभी को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।
कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ बी . आर. बद्री, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. के. एल. गुप्ता, डॉ पंकज यादव व कर्मचारीगण श्री मनोज, श्री राजेन्द्र राणा,श्रीमती कुसुम,श्री राजपाल गुसाईं, श्री अनिल सिंह, श्री गम्भीर सिंह सहित महाविद्यालय के कई छात्र/ छात्रायें उपस्थित रहे।