राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में हिंदी दिवस के अवसर पर  विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में हिंदी दिवस पर हिंदी विभाग द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में विभागाध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि हिंदी विश्व की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में दूसरे स्थान पर हैं आज हिंदी के 240 विश्वविद्यालय में पढाई जा रही है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादों में हिन्दी, फिल्मों में हिंदी साहित्य काव्य गीतों आदि से हिंदी का व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ है।

कला, संस्कृति, साहित्य सेवी तबला वादक देवेन्द्र कुमार सक्सेना ने 1926 से अंग्रेजों के समय में हाड़ौती में हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार में श्री भारतेंदु समिति कोटा एवं उनके संस्थापक श्री हनुमान प्रसाद सक्सेना का विशेष योगदान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री हनुमान प्रसाद सक्सेना स्मृति अखिल भारतीय साहित्य पुरस्कार 2024 से सम्मानित श्री फूलचंद शर्मा द्वारा प्रेषित कविता का पाठ किया।

वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो0 राजेन्द्र माहेश्वरी ने कहा कि हिन्दी ने सम्पूर्ण भारत में सम्पूर्ण भारत को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कार्यवाहक प्राचार्य प्रेरणा शर्मा ने कहा कि “हमें नित्य ही हिन्दी दिवस मनाना चाहिए क्योंकि हिंदी गंगा की तरह है जिसमें मन के हर भाव को व्यक्त करने के की क्षमता है, जो हमें अंदर तक जोडती है।,,

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अभिषेक गर्ग एवं श्री विष्णु गर्ग वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ0 राजेन्द्र माहेश्वरी डॉ 0 इरफ़ान अहमद, डॉ 0 रजनीश जैन, डॉ 0 जितेश जोशी, डॉ 0 श्रध्दा सोरल, डॉ 0 मीरा गुप्ता, डॉ 0 उमा बडौलिया, डॉ 0 अर्चना सहारे, डॉ 0 बीनू कुमावत, डॉ 0 यशोदा मेहरा, डॉ 0 ज्योति सिडाना, डॉ 0 सोमवती शर्मा डॉ 0 आशिमा सिंह अशोक गोचर, प्रियंका जैन महूराज सहित कई हिंदी प्रेमी उपस्थित थे।