स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर राजकीय महाविद्यालय पाबौ के स्मार्ट रूम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 24 सितम्बर को स्वच्छता ही सेवा थीम पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाा।

जिसमे जल – श्रोतो का पुनरोद्धार, पर्यावरण सरंक्षण, स्वच्छता, नयार नदी की निर्मलता एवं प्लास्टिक रहित वाजार व्यवस्था पर आधारित मुख्य विषय रखे गये I

इस कार्यक्रम में बी0 ए0 एवं बी0 कॉम के प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के 38 छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर की कुमारी रितिका एवं पंचम सेमेस्टर की कुमारी शिवानी को पंचम एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ तथा बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर की कुमारी शीतल को तृतीय स्थान, बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर की कुमारी आस्था को द्वितीय स्थान तथा बी0 ए0 तृतीय सेमेस्टर की कुमारी साक्षी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ I

कार्यक्रम के नोडल डॉ0 मुकेश शाह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये सभी प्रतिभाग करने वाले छात्र – छात्राओं को प्रतियोगिता के मुख्य विषयों के बारे में विस्तार से बताया तथा प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा भाव का के मूल्यों से भी अवगत कराया गया I

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 शर्मा ने स्वच्छता ही सेवा के थीम पर समस्त छात्रों का मार्गदर्शन किया तथा विजेता छात्रों पुरस्कृत भी किया I इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों को सरकार के नमामि गंगे कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुये सामाजिक कार्यों में बड- चड़कर भाग लेने के लिए प्रोत्त्साहित किया।

कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों में डॉ0 गणेश चंद, डॉ0 तनूजा रावत, डॉ0 सुनीता चौहान, डॉ0 सौरभ सिंह, डॉ0 दीपक कुमार, डॉ0 सरिता, डॉ0 धनेद्र पंवार, डॉ0 धर्मेन्द्र एवम् कर्मचारीगण में श्री महेश सिंह, श्री विजेंद्र, श्रीमती सोनी,अनुराधा तथा महाविद्यालय के 38 छात्र- छात्राये भी उपस्थित रहें।