October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय मरगूबपुर, हरिद्वार में सर्टिफिकेट कोर्स के छठवें दिन, समय की सकारात्मक उपयोगिता पर दिया बल

Img 20240925 184444

राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर, हरिद्वार में अंग्रेजी विभाग द्वारा “वैल्यू एडेड कोर्स ” ” प्रोफेशनल कम्युनिकेशन एण्ड पर्सनलिटी डेवलपमेंट विषय पर संचालित सर्टिफिकेट कोर्स के छठवें दिन प्रो० रीता सचान, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर ने छात्र जीवन में समय की सकारात्मक उपयोगिता पर बल दिया और व्यवस्थित जीवन के सकारात्मक पक्षों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया ।

कार्यक्रम संयोजक डा.मुकेश कुमार गुप्ता अंग्रेजी विभाग द्वारा मुख्य वक्ताओं का स्वागत, अभिनन्दन किया गया । आज के वक्ताओं में डा.सरोज शर्मा , असिस्टेंट प्रोफेसर,अंग्रेजी विभाग, एस.एम.जे.एन. स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरिद्वार ने समय के उचित प्रबंधन को छात्र छात्राओं के लिए बहुत आवश्यक बताया छात्र छात्राओं को संबोधित कर कहा कि “टाइम मैनेजमेंट” का सार्वजनिक और व्यावसायिक जीवन में विशेष महत्व है।

डा. स्वाति चौहान , असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग, हरि ओम सरस्वती स्नातकोत्तर महाविद्यालय , धनौरी ,रूड़की, हरिद्वार ने छात्र छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के लिए समय प्रबंधन की आवश्यकता के महत्व को समझाया ।

सालिहा , असिस्टेंट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, पृथ्वी राज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय जो इस। महाविद्यालय की पूर्व छात्रा भी रही है ने अपने सम्बोधन में अपनी शैक्षिक यात्रा वृत्तान्त के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।

प्राचार्य प्रोफेसर रीता सचान द्वारा वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में डा.अनिल कटियार हिंदी विभाग, डा.अनिल कुमार इतिहास विभाग,डा. मुकेश कुमार गुप्ता अंग्रेजी विभाग, डा.कविता समाजशास्त्र विभाग, अमित कुमार शर्मा राजनीति विज्ञान विभाग, श्रीमती पूनम, श्री विशाल बिष्ट , श्री अब्दुल रहमान, श्री विजय नेगी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author