December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट ने चलाया स्वच्छता अभियान

Img 20240928 083303

शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट (नैनीताल) में कल दिनांक 27-09-2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार के द्वारा की गई l उन्होंने स्वयंसेवियों को स्वच्छता की भावना को अपने भीतर बनाए रखने को कहा। अपने आस – पास स्वच्छता के प्रति पहले स्वयं को जागरूक करना है। उसके बाद समाज धीरे-धीरे उसका अनुसरण करेगा। मानव का स्वभाव देखकर सीखने का है। एन०एस०एस० प्रभारी श्रीमती ममता पांडे ने सभी छात्रा इकाई के स्वयंसेवियों को स्वच्छता एवं मानव सेवा का पाठ पढ़ाया।
कार्यक्रम संचालन डॉ.भुवन मठपाल ने किया ।
यहां स्वयंसेवियों ने अस्पताल स्टाफ के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर की सफाई की ।
इस अवसर पर एन०एस०एस० की छात्रा इकाई में प्रतिभा, मनिषा, पूजा, छाया, कोमल, निधि, पूजा जोशी मनिषा हाल्सी, तृप्ति,कृष्णा बिष्ट, दीपावली,रितु,पूनम, हिमानी जोशी, यमुना,रजनी आर्या,शिवानी,दीक्षा, नीलम, हिमानी बिष्ट, छाया,हिमानी पंत, प्रियंका, उर्मिला तिवारी,आदि उपस्थित रहेl

About The Author