शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ० के० एस० जौहरी की अध्यक्षता तथा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुमन की निर्देशन मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्वयंसेवियो द्वारा रक्तदान-महादान विषय पर रैली निकाली गई। तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर मे साफ सफाई अभियान चलाया गया जिसके तहत कूड़ा-करकट इकट्ठा करके उनका उचित निस्तारण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान गढ़ भोज दिवस का भी आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत उत्तराखंड की परंपरागत फैसले- मोटे अनाज की महत्ता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निबंध प्रतियोगिता मे रेणुका राणा बी०एस-सी० प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, हिमांशी पंवार बी०ए० तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा अक्षय कुमार बी०एस-सी० प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेता छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारी एवं निबंध प्रतियोगिता मूल्यांकन समिति के संयोजक डॉ० अजय कुमार सिंह तथा सदस्य डॉ० बिशन लाल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

मंच का संचालन डॉ० भरत गिरी गोसाई द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी वर्ग एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।