January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

प्रादेशिक ट्रेनिंग सेंटर भोपालपानी में रोवर्स रेंजर्स का निपुण जांच शिविर पंचम व अंतिम दिन सफलता के साथ संपन्न

Img 20241004 Wa0050

उत्तराखंड राज्य के 7 राजकीय महाविद्यालयो के रोवर्स रेंजर्स का निपुण पुरस्कार शिविर प्रादेशिक ट्रेनिंग सेंटर भोपालपानी में 22 रोवर्स व 36 रेंजर्स के सफलतापूर्वक सफल होने के साथ संपन्न हुआ।

लीडर ऑफ द इवेंट, प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ,राजकीय महाविद्यालय मीठीबेरी ने सभी को निपुण जांच शिविर में सफल होने की शुभकामनाएं प्रेषित की और राज्य स्तरीय शिविर की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की और उम्मीद की की जल्द ही राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए प्रयास करेंगे ।

Img 20241004 Wa0052

असिस्टेंट लीडर ऑफ़ द कोर्स, डॉक्टर जगमोहन सिंह नेगी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, चमोली व ट्रेनर्स डॉक्टर अखिलेश्वर द्विवेदी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनी, रेंजर के लीडर ट्रेनर श्रीमती गायत्री साहू, देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज, ट्रेनर के रूप में डॉक्टर चंद्रकला नेगी,

Img 20241004 Wa0051

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनी, डॉक्टर नीतू बलूनी, राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर देहरादून, डॉ शीतल देशवाल, राजकीय महाविद्यालय करणप्रयाग, डाॅ तबस्सुम जहां, राजकीय महाविद्यालय पुरोला, उत्तरकाशी, डॉक्टर हरीश रतुड़ी, राजकीय महाविद्यालय करणप्रयाग, डॉ सुनीता मेहता, राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी, एडवोकेट प्रियंका मेहर, प्रोफेसर प्रमोद कुकरेती, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश आदि स्टाफ ने टेस्ट कैंप में सहयोग प्रदान किया।

भारत स्काउट गाइड्स उत्तराखंड के प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट, स्काउट- एल टी, की मौजूदगी में संपूर्ण कार्य संपन्न हुआ और सभी को प्रमाण पत्र देकर के भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की ।

About The Author