December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय हल्द्वानी में एनएसएस के द्वारा मनाए जा रहे दान उत्सव के अंतर्गत मलिन बस्ती में किया वस्त्रों का दान

Img 20241005 Wa0025

आज दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में एनएसएस के अंर्तगत मनाए जा रहे दान उत्सव के अंतर्गत मलिन बस्ती में वस्त्रों का दान किया गया।

एनएसएस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि एनएसएस के अंर्तगत दिनांक 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक दान उत्सव मनाया जा रहा है।

इसमें एनएसएस स्वयंसेवियों सहित छात्राओं ने कपड़े, कम्बल, खिलौने आदि सामान महाविद्यालय में एकत्र किया गया था जिसे आज बरेली रोड स्थित आंवला चौकी के निकट बायपास के पास वितरित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता पंत, खिमेश पनेरू, पूजा जोशी, पूजा बिष्ट, बबीता चिलवाल, प्राची गिरी, आदि उपस्थित रहे।

About The Author