December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र चौरसिया का हृदयगति रुकने से निधन, पत्रकार जगत में शोक

Screenshot 2024 10 07 08 28 32 613 Com.miui.gallery Edit

हरिद्वार:  प्रेस क्लब हरिद्वार के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र चौरसिया का देर रात आकस्मिक निधन हो गया।

जितेन्द्र चौरासिया मायापुर टाइम्स के संपादक हैं उनका हृदयगति रुकने से स्वर्गवास हो गया।

पत्रकार जितेन्द्र चौरासिया मायापुर रामलीला के संरक्षक, संयोजक, व्यापारी नेता थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात रामलीला मंचन के बाद जितेंद्र चौरसिया अपने घर गए और खाना खाया। खाना खाने के बाद वे लघु शंका के लिए गए और वहीं उन्हे दिल का दौरा पड़ने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।

उनके निधन से प्रेस क्लब परिवार सहित पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है जितेंद्र चौरसिया बहुत ही हंसमुख और मृदुभाषी व्यक्ति थे।

उनके आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत में के लिए अपूर्णीय क्षति है जितेंद्र चौरसिया व्यापार संगठन सहित अन्य कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए थे।

About The Author