एकलव्य विश्वविद्यालय में दो दिवसीय गरबा महोत्सव का हुआ आयोजन, “गरबा एवं डांडिया” प्रतियोगिता में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक योगेश कुमार को मिला प्रथम पुरस्कार।

एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह (म.प्र.) के कला एवं प्रदर्शन विभाग द्वारा दिनांक -08/10/2024 को “गरबा एवं डांडिया” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Img 20241009 Wa0035

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री सुधीर कुमार कोचर, कलेक्टर दमोह जिला, विशेष अतिथि के रूप में माननीय श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एसपी (पुलिस अधीक्षक) जिला दमोह, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री एस.के. नेमा जिला शिक्षा अधिकारी दमोह, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. डॉ सुधा मलैया कुलाधिपति एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह, डॉ पूजा मलैया एवं डॉ रति मलैया प्रतिकूलाधिपति एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह, प्रो डॉ पवन कुमार जैन कुलपति एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह, प्रो डॉ प्रफुल्ल शर्मा कुलसचिव एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह उपस्थित रहें।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रोफेसर उषा खंडेलवाल ने बताया कि “गरबा एवं डांडिया” प्रतियोगिता में 02 ताली, 03 ताली, 07 ताली, 03 ताली एडवांस, डांडिया, एवं टीमली की प्रस्तुतियां दी गई। प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें संपूर्ण प्रदर्शन के रूप में श्री योगेश कुमार पटेल (प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान विभाग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस उपलब्धि पर उपर्युक्त समस्त अतिथियों के साथ प्रो. डॉ.ऊषा खंडेलवाल (संकायाध्यक्ष,प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान व दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष), प्रो डॉ आर. सी. जैन (संकायाध्यक्ष, मानविकी और कला), प्रो. डॉ आशीष जैन ( विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग) ,डॉ अभय कुमार (सहायक प्राध्यापक दर्शनशास्त्र विभाग) डॉक्टर वैभव कैथवास ( गरबा कार्यक्रम के संयोजक), डॉ स्वाति गौर ( प्रदर्शन कला की विभाग अध्यक्ष )डॉ. प्रकाश मिश्रा( गरबा कार्यक्रम के सहायक ) , डॉ दीपक वर्मा , सुश्री यामिनी गेडाम , श्री ओमकार चौरसिया, (प्रदर्शन कला विभागाध्यक्ष) एवं श्री तपन कुमार साहू (ओड़िशी नृत्य विभागाध्यक्ष)ने इस कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

सभी ने योगेश कुमार पटेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।