December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पीएलएमएस महाविद्यालय परिसर ऋषिकेश के छात्र छात्राओं ने एम्स ऋषिकेश का किया शैक्षिक भ्रमण

Img 20241009 215002

आज दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के माइक्रोबायोलॉजी एवं एम०एल०टी० विभाग के छात्र छात्राओं ने एम्स ऋषिकेश का शैक्षिक भ्रमण किया।

जिसमें उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री तथा पैथोलॉजी प्रयोगशालाओं मे अत्याधुनिक उपकरण तथा उनकी कार्यशैली के बारे में जानकारी प्राप्त की l

इस शैक्षणिक भ्रमण में एम्स ऋषिकेश की जीव रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ० अनीशा आतिफ मिर्जा व सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के आचार्य डॉ० योगेंद्र प्रताप मथुरिया के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया l

डॉ० अविनाश द्वारा जीव रसायन (बायोकेमेस्ट्री) विभाग में लीवर जांच, किडनी एवं हार्मोन आदि जैसे जैव रासायनिक जांच का परीक्षण के तरीकों के बारे में बताया l

डॉ० मीनाक्षी ने सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग में सिरोलॉजी, बैक्टीरियोलॉजी व टीबी लैब के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जिसके अंतर्गत डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों की जांच की जाती है । डॉ० मीनाक्षी ने छात्र छात्राओं को सभी परीक्षण में प्रयुक्त उपकरणों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

डॉ० श्रीदेवी ने विकृति विज्ञान (पैथोलॉजी लैब) के बारे में बताया व रुधिर जांच संबंधी प्रयोग प्रयोगात्मक विधि के बारे में जानकारी दी एवं संबंधित उपकरणों के बारे में समझाया जैसे एक्यूस्टार सेवरों, अल्फा सिस्मेक्स, ईएसआर और एयरोस्पेस हेमेटोलॉजी प्रो जैसे आधुनिक उपकरणों के बारे में बताया l

इस मौके पर पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के विज्ञान संकायाध्यक्ष व सूक्ष्मजीव विज्ञान/ एमएलटी के समन्यवक प्रो० गुलशन कुमार ढींगरा ने एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रो मीनू सिंह व डीन एकेडमिक प्रो जय चतुर्वेदी का हमारे परिसर के छात्रों को इस अवसर को प्रदान करने के लिए आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर के मा० कुलपति प्रो० एन० के० जोशी जी ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यर्थियों के लिए एक सुखद अनुभव होता है जिसमें वे कक्षा से बाहर की गतिविधियों में शामिल होते हैं, इससे उनकी बौद्धिक क्षमता का विस्तार होता है।

पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के निदेशक प्रो० एम० एस० रावत ने कहा कि विगत वर्ष एम्स, ऋषिकेश व हमारे संस्थान का MOU हुआ था जिसके तहत दोनो संस्थान उक्त शैक्षणिक गतिविधि में शामिल हुए हैं, भविष्य में भी दोनो संस्थान इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण व अन्य आयोजन करेंगे, जिससे सभी छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।

इस मौके एम०एल०टी० और एम०एस०सी० के 30 छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें व इस भ्रमण से अत्यधिक उत्साहित हुए।

About The Author