कला कन्या महाविद्यालय कोटा में आज नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर रैना चंपावत वित्तीय साक्षरता सलाहकार , बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेबी स्मार्ट , की संयोजक तथा वित्तीय साक्षरता विषय की सहायक आचार्य रही।
उन्होंने अपने व्याख्यान में विभिन्न प्रकार की संपत्तियों के बारे में बताते हुए उनके नियोजन व निवेश के बारे में भी रोचक पूर्ण तरीके से बताया ।
आय और व्यय के संतुलन को स्थापित करते हुए बचत का प्रावधान रखना और आय को नियोजित करने की आवश्यकता के बारे में उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया।
आम व्यक्ति के जीवन पर मुद्रास्फीति का प्रभाव तथा वर्तमान समय में बाजार प्रतिद्वंद्विता के बारे में भी रोचक जानकारी प्रदान करी।
आपने बताया कि हमें वित्तीय जोखिम की पहचान कर भली भांति निवेश करना चाहिए और स्टॉक मार्केट में व्यवहार करते समय हमें हमेशा केवाईसी को हस्ताक्षर करने से पूर्व उसकी गहन अध्ययन कर लेना चाहिए तथा अपने पासवर्ड किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ साझा नहीं करनी चाहिए।
वित्तीय स्वतंत्रता विषय पर भी प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि जब हम सेवाएं , उत्पाद, मानसिक शांति, समय और अधिक वित्त तथा स्वतंत्रता का आनंद लेने लगे तब हमें यह मानना चाहिए कि हम वित्तीय स्वतंत्रता की ओर है।
कार्यक्रम अत्यंत रोचक था तथा इसमें महाविद्यालय की कई छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने भाग लिया।