आज दिनांक 6 नवंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय के नशा मुक्ति प्रकोष्ठ द्वारा नशामुक्ति जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत 36 वें नैनबाग शरदोत्सव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।

नशा मुक्ति प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ0 मधु बाला जुवाँठा ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तराखण्ड नशामुक्ति की ओर:एक नया सवेरा शीर्षक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया ।

नाटक के माध्यम से उपस्थित विशाल स्थानीय जनमानस को नशामुक्त देवभूमि के निर्माण में योगदान देने की अपील की गई ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के आईक्यूएसी समन्वयक डॉ0 परमानंद चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र एवं श्री रोशन रावत ने अपना सहयोग दिया ।

नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण साक्षी रावत,अंशिका,जिया, सलोनी,अंकिता,कपिल,करणदेव,गौरव निराला छात्र छात्राओं द्वारा किया गया ।




yFP