Tuesday, September 16, 2025

समाचार

जापानी योगियों का ऋषिकेश परिसर में अभूतपूर्व भ्रमण: योग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान से जुड़ेगा भारत और जापान

Img 20241106 Wa0020

नवल टाइम्स न्यूज़, 06 नवंबर 2024:  फ्लो आर्ट योग, टोकियो जापान का 18 सदस्यीय योग साधकों का समूह प. ल मोहन परिसर ऋषिकेश के योग विज्ञान विभाग की गतिविधियों के अवलोकन, एवं अभ्यास हेतु पहुंचा। जिनका भव्य स्वागत परिसर में हुआ।

ज्ञात हो कि मुकेश थपलियाल निदेशक फ्लो आर्ट योग टोकियो जापान के नेतृत्व में विगत वर्ष फरवरी तथा नवंबर में भी यह ग्रुप पूर्व में योग विभाग में आया है।

यहां योग विभाग गतिविधियों से रूबरू होकर ये साधक प्रसंचित्त नजर आए तथा उन्होंने अपने अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर ऋषिकेश परिसर के प्रभारी निदेशक प्रो0 वी. डी पांडेय. जी द्वारा इनका भव्य स्वागत माल्यार्पण करके किया गया।

परिसर निदेशक ने इस अवसर पर कहा कि हमारी संस्कृति और जापानी संस्कृति आपस में बहुत मिलती जुलती है यह संस्कृति कला की हो अथवा संघर्ष की, सभी में समानताएं हैं। इसलिए हमें जापान के साथ मिलकर इस योग विधा का परचम पूरे विश्व में फहराए रखना है।

इस अवसर आकृति, केशव, हिमांशी तथा सृष्टि के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य एवम योग प्रदर्शन किया गया, जबकि सूरज, अजय, गिरीश, शाक्षी के द्वारा शतकर्मो का शानदार प्रदर्शन किया गया। जबकि योग के श्रेय ने जापानी भाषण से सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर डी एस डब्ल्यू के अध्यक्ष प्रो. पी.के सिंह, प्रो. वी.के श्रीवस्ताव, उपस्थित रहे। योग विभाग के प्राध्यापकों में डा. वीना रयाल व हिमानी ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जबकि डा. चंद्रेश्वरी नेगी ने परिसर निदेशक, एवम फ्लो आर्ट योग निदेशक को पुस्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन डा. जयप्रकाश कंसवाल के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ छात्र नवप्रभात थपलियाल, आदि उपस्थित रहे।

About The Author