देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की फाइन आर्ट गैलरी में दिनांक 6 नवंबर, 2024 को धनौरी पी.जी. कॉलेज के कला विभाग के विद्यार्थियों को कला और रचनात्मकता के क्षेत्र में व्यापक ज्ञान और समझ प्रदान करने के उद्देश्य से शैक्षिक भ्रमण किया गया।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट गैलरी के प्रमुख कलाकारों और विशेषज्ञों ( डॉ. आनंद करमाकर, डॉ. मंदाकिनी शर्मा, डॉ. कपिल चौधरी, डॉ. अनिरबंद धार, डॉ. दीपजीत पाल, श्री विष्णु कुमार) ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें विभिन्न कलाकृतियों की जानकारी दी।

विद्यार्थियों को आधुनिक और पारंपरिक कलाकृतियां – चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक और एनीमेशन आदि के विभिन्न पक्षों से अवगत कराया। इस दौरान छात्रों ने कला तकनीकों, सामग्री के उपयोग और कला की उत्पत्ति के बारे में गहरी जानकारी प्राप्त की।

अंत में विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों में रचनात्मक और कला के प्रति गहरी रुचि को बढ़ाते हैं, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के करियर के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया और उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने देहरादून स्थित बुद्धा मंदिर का भी भ्रमण किया जहां उन्हें कॉलेज के कला विभाग के सहायक आचार्यों – डॉ करिश्मा तोमर विभागाध्यक्ष, सुश्री मोनिका रानी और श्री अंकित कोहली जी ने वास्तु कला और मूर्ति कला की विभिन्न शैलियों से अवगत कराया।

शैक्षिक भ्रमण के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयोगशाला सहायक सुश्री मनीषा शर्मा और प्रयोगशाला परिचय अंजू सैनी ने भी सहयोग प्रदान किया।