हरिद्वार: हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में शुक्रवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी प्रारंभ होगी। वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग भारत सरकार के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश भर के 100 से अधिक विद्वान भाग लेंगे। आज बृहस्पतिवार को आयोग की टीम ने तैयारी का जायजा लिया।

संगोष्ठी के प्रभारी अधिकारी वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग के सहायक वैज्ञानिक अधिकारी डॉ.आकाश मोहन रावत बृहस्पतिवार को हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी पहुंचे।

उन्होंने बताया कि आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर गिरीश नाथ झा के निर्देशन में आयोजित इस गोष्ठी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्वानों का मार्गदर्शन प्रतिभागियों को प्राप्त होगा। प्रतिभागियों में प्रोफेसर और शोधार्थी शामिल हैं।

संगोष्ठी की समन्वयक डॉ. अंजु शर्मा और सह समन्वयक में डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि मीडिया माध्यमों में तकनीकी शब्दावली का निर्माण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में पुस्तक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

संगोष्ठी निदेशक प्रो. आदित्य गौतम ने बताया कि 30 से अधिक प्रोफेसर और शोधार्थियों की ओर से शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें मीडिया माध्यमों की तकनीकी शब्दावली के निर्माण की प्रक्रिया को समझाया जाएगा।