निजी बस से करीब 50 सवारी मेरठ सरधना चर्च जा रहीं थीं। तड़के सुबह साढे तीन बजे हाईवे टोल प्लाजा के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बस में बैठे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई।
गभाना पर हाईवे टोल प्लाजा के पास 10 नवंबर की सुबह श्रद्धालुओं से भरी निजी बस मेरठ के सरधना जा रही थी। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पुलिस ने टोल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के चर्च कंपाउंड निवासी अभिषेक ने बताया कि निजी बस से करीब 50 सवारी मेरठ सरधना चर्च जा रहीं थीं।
जैसे ही बस 10 नवंबर की तड़के सुबह साढे तीन बजे हाईवे टोल प्लाजा के पास पहुंची, तभी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बस में बैठे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को टोल एंबुलेंस से अलीगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दो महिलाओं का दीनदयाल अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि अन्य घायलों का जिला अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई।
हादसे में अंकिता, जैसमिन डेविड, शिवानी, अंजलि, रोहिना, प्रियंका, सुनीता,सायना, गुडबिन, हर्षित, आशीष, संजी, नितिन, निओल, अभय सिंह, बबली, बंशू ,प्रिया, जोशपीन, अभिषेक निवासीगण चर्च कंपाउंड बन्ना देवी समेत एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। शेष श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित