Wednesday, September 17, 2025

समाचार

धनौरी पी.जी. कॉलेज के छात्रों ने वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में जीते दो स्वर्ण और एक रजत पदक

Img 20241114 Wa0207

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के एथलेटिक्स वर्ग में हरिद्वार जिला के धनौरी पी.जी. कॉलेज में अध्ययनरत छात्र अजय पुत्र श्री कैलाश ने 10000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक और छात्र मुकुल कुमार पुत्र श्री नरेश कुमार ने लंबी कूद में प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया है।

टीम मैनेजर सुश्री मोनिका रानी के निर्देशन में छात्रों ने देहरादून स्थित जसपाल राणा इंस्टीट्यूट में प्रतिभाग किया तो वहीं दूसरी तरफ चमन लाल डिग्री कॉलेज में आयोजित हुए फ्री स्टाइल महिला रेसलिंग प्रतियोगिता में छात्रा वंशिका गोस्वामी पुत्री श्री सुभाष गिरी द्वारा भी प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक अपने नाम करके कॉलेज के कीर्ति पताका को लहराया है। टीम मैनेजर सुश्री कृष्णन बिष्ट के निर्देशन में वंशिका ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

छात्रों के इस गौरवमयी उपलब्धि पर सचिव श्री आदेश कुमार, प्राचार्य डॉ. विजय कुमार, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सीमा सहित समस्त सहायक आचार्यगणों ने प्रसन्नता व्यक्त की और पदक प्राप्त छात्र-छात्रों को कॉलेज की तरफ से पुरस्कृत किया गया और उनके भविष्य में ऐसी ही नित नई उपलब्धियों को प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं भी प्रेषित किया।

About The Author