December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह म०प्र० के स्थापना दिवस के अवसर पर योग विज्ञान विभाग द्वारा योग का शानदार प्रदर्शन

Img 20241117 083740

एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह (मध्य प्रदेश) के स्थापना दिवस एवं विश्वविद्यालय के निर्देशक महोदय तत्कालीन वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री एवं वर्तमान दमोह विधायक माननीय श्री जयंत मलैया जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में “सुजय सांस्कृतिक कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री लखन पटेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),पशुपालन एवं डेयरी विभाग म. प्र. शासन भोपाल, विशेष अतिथि माननीय श्री धर्मेंन्द्र सिंह लोधी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री म.प्र. शासन भोपाल,

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह की कुलाधिपति प्रो.डॉ. सुधा मलैया, एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह, माननीय श्री सिध्दार्थ जी मलैया, प्रतिकूलाधिपति डॉ पूजा मलैया एवं डॉ रति मलैया, कुलगुरु प्रो डॉ पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव प्रो डॉ प्रफुल्ल शर्मा, समस्त विश्वविद्यालय स्टाफ सहित विद्यार्थी एवं पालकगण उपस्थित रहें।

इस कार्यक्रम में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान विभाग की ओर से शानदार प्रस्तुति का प्रदर्शन किया गया जिसकी संयोजक प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान विभाग की संकायाध्यक्ष प्रो डॉ. उषा खंडेलवाल, सहयोगी डॉ कपिल कुमार साहू एवं स.प्रा. योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में किया गया।

Img 20241117 Wa0102

इस योग प्रदर्शन में दीपेश यादव एम.एससी. योग विज्ञान प्रथम वर्ष ने अपनी कला का लौहा मनवाते हुए अद्भुत एवं अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए विशेष आसनों द्वारा सबको आकर्षित किया।

एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति प्रोफेसर डॉक्टर सुधा मलैया एवं दमोह के विधायक श्री जयंत मलैया जी, उप कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्री सिद्धार्थ मलैया जी ने योग के इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की एवं प्रतिभागियों को एवं पूरी टीम को स्नेह आशीर्वाद दिया l

इसके साथ ही एकलव्य विश्व विद्यालय के एम. ए., एम. एस. सी. योग के विद्यार्थियों के द्वारा देश के कोने – कोने से शुभ कामनाएँ एवं बधाईयाँ आ रही हैं l

एकलव्य विश्व विद्यालय के प्राध्यापक गण – डॉक्टर वंदना पांडे,डॉक्टर सरिता पांडे , डॉक्टर वंदना शुक्ला, डॉक्टर प्रमिला कुशवाहा, डॉ अभय कुमार, डॉ.दीपक , डॉ आशीष जैन, डॉ. आर. सी . जैन, डॉ आशीष जैन , श्री तपन कुमार साहू, डॉ स्वाति गौर डॉ.सरिता जैन, डॉक्टर दुर्गा महोबिया, डॉ सुधीर गौतम, डॉक्टर सूर्यनारायण गौतम, डॉ. विजय साहू ने इस कार्यक्रम की सफलता पर बधाइयाँ दीं l कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर उषा खंडेलवाल ने सभी को आभार व्यक्त कियाl

About The Author