आज दिनांक 18 नवंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय कमांद टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉक्टर गोरी सेवक के दिशा निर्देशन एवं महाविद्यालय एंटी ड्रग सेल, महिला प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्व वयस्क दिवस के अवसर पर तम्बाकू मुक्त उत्तराखंड एवं महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया।
चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, टिहरी गढ़वाल से मनोचिकित्सक डॉक्टर रीना सिंह के द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त परिसर नशा मुक्त उत्तराखंड समाज विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई उनके द्वारा सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के विभिन्न प्रावधानों को विस्तार से समझाया गया। व्याख्यान में बताया गया कि किस प्रकार शैक्षणिक संस्थान के सौ मीटर दायरे में तम्बाकू उत्पाद की बिक्री करना और प्रयोग करना अपराध है इसके अतिरिक्त नाबालिक को तम्बाकू उत्पाद विक्रय प्रतिबंधित किया गया है साथ ही सामूहिक रूप से छात्रों कि पृथक रूप से काउंसलिंग की गई कि वह स्वयं को कैसे नशे से दूर रख सकते हैं।
इसके उपरांत राजकीय चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र काडी सौंड छाम की डॉं अभिलाषा के द्वारा महिलाओं के व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को डॉक्टर रीना के द्वारा कुमारी मीना, शिवानी, शिवानी एवं आरती को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के उपरांत राजकीय चिकित्सालय कांडी सौड की स्वास्थ्य टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन के पश्चात स्वास्थ्य टीम का आभार भी व्यक्त किया। साथ ही स्वास्थ्य टीम के द्वारा छात्र-छात्राओं को जलपान भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य टीम में डॉ अभिलाषा, सिद्धांत उनियाल, दरमियान सिंह रावत, गब्बर सिंह रावत, लीला गुसाई, प्रियंका के साथ साथ महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ शैफाली शुक्ला, एंटी ड्रग समिति के प्रभारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ प्रवीण, डॉ शीशपाल सिंह, श्री सोहन सिंह रावत , पूजा रानी, संजय बढ़ानी, अंकित और दिनेशलाल उपस्थित थे।