Wednesday, September 17, 2025

समाचार

लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई ने किया महाआरती का आयोजन

Img 20241120 204418

लखनऊ!: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई के द्वारा प्राचीन काल के श्री हनुमान मंदिर, मुंशी पुलिया चौराहे के निकट, इन्दिरा नगर में महाआरती का आयोजन किया गया।

हनुमान बाबा की महाआरती में प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी जी एवं इन्दिरा नगर इकाई के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सभी व्यापारी बंधुओं & मंदिर पुरोहित अशोक पंडित जी के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठन किया गया।

इन्दिरा नगर इकाई के सचिव सुनील रावत जी & सचिन पांडेय द्वारा प्रसाद वितरण किया गया ।

अंत में इन्दिरा नगर इकाई के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने सभी व्यापारी बंधुओं का आभार व्यक्त किया जिनके प्रयास आयोजन सफल हुआ।

इस अवसर पर संरक्षक प्रीतम गुप्ता जी,विवेक सचदेवा, प्रतिबिंब गुप्ता, कुलदीप कुमार,ओम प्रकाश सोनी, अरुण कुमार मिश्र, विकास यादव,एडवोकेट कृष्णलाल यादव, हर्ष बंसल जी, निवेदन दीक्षित, विवेकांत दुबे, देवेंद्र श्रीवास्तव, ,सुरेश गौड़, आशुतोष अवधवाल, नितिन चौधरी, राजेश विद्यार्थी, रितेश, आशीष, विनय अवस्थी, सुमित खन्ना, ममता राम, वरुण जैन, महीपत ,रिंकी शर्मा, एड मारिया आदि व्यापारी बंधु & महिलाएं मौजूद रहे।

About The Author