राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में कल दिनांक 23 नवंबर 2024 को मतदाता जागरूकता समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान मे मतदाता जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत 18 से 19 आयु के युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम पंजीकरण कराए जाने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी एवं मतदाता जागरूकता समिति के सदस्य डॉ. सुमन गुसाई मानवशास्त्र विभाग द्वारा छात्रों के समक्ष कार्यक्रम का उद्देश्य साँझा किया गया, तत्पश्चात राजनीति शास्त्र विभाग की प्राध्यापिका सुश्री रीना द्वारा छात्रों को मतदान का अर्थ, इतिहास एवं महत्ता बताते हुए छात्रों को मतदाता सूचि में पंजीकरण की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण दिया गया। जिसमें छात्रों को छात्रों को भारत में संचालित चुनावी प्रक्रिया एवं समयानुकूल चल रहे अभियान जो जन जागरूकता को बढ़ावा दे रहे हैं जैसे SVEEP से अवगत करवाया गया।

उन्होंने छात्रों को सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का उपयोग करने हेतु मतदाता सूचि में पंजीकरण के औफलाइन एवं औनलाइन माध्यमों की जानकारी दी जिसमें छात्र छात्राओं को फ़ॉर्म 6, फ़ॉर्म 7 और फ़ॉर्म 8 की उपयोगिता और भरने का तरीक़ा बताने से ले कर मतदाता सूचि में एनवीपीएस पोर्टल पर स्व पंजीकरण की विधि एवं अनिवार्य दस्तावेज़ों की भी जानकारी दी गई।

इस क्रम में महाविद्यालय के संरक्षक माननीय प्राचार्य महोदय श्री विनोद प्रकाश अग्रवाल जी ने अपने वक्तव्य में छात्रों को ज़िम्मेदार नागरिक बनने हेतु अपने मत के महत्व को समझने को प्रोत्साहन दिया।

उन्होंने कहा की देश के विकास एवं कल्याण में युवा शक्ति का योगदान केवल मताधिकार को प्राप्त करने तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि मतदान की प्रक्रिया में मत दे कर एक सक्रिय सहभागिता से होगा, जिसके लिए सभी 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले छात्र सर्व प्रथम स्वयं को अपने नज़दीकी बीएलओ से मिलकर या ऑन लाइन पोर्टल पर जा कर शीघ्रअतिशीघ्र अपना पंजीकरण करवाएँ और एक जागरुक नागरिक का प्रमाण दें। साथ ही यह संदेश अपने आस पास के सभी वयस्कों तक पहुँचाएँ।

अंत में इस अवसर पर छात्रों द्वारा उक्त विषय पर जन जागरूकता हेतु स्लोगन भी शामिल किए गए और जोश और उत्साह से उनका उद्घोष भी किया गया।

कार्यक्रम का समापन डॉ गुसाँई द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि डेप्यूटी रजिस्ट्रार श्रीदेव सुमन वि.वि. के प्रो. राकेश जोशी , प्रो. एम एस पँवार, प्रो यतीश वशिस्ट, डॉ. धर्मेंद्र राठौड़, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ. रामचंद्र नेगी, डॉ. शैलेंद्र सिंह, सुश्री रीना, श्रीमती रेखा चमोली, डॉ प्रत्युषा ठाकुर, सुश्री मनीषा सांगवान, डॉ लीना रावत और फोटोग्राफ़ी पर पंकज कठैत के साथ छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे और कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाई।




Mensuration class 8-th solution of exercise 9.1 & exercise 9.2 with concept of 2D(plane), 3D(Solid) shapes