December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गोलापार में हुआ संविधान दिवस का आयोजन

Img 20241126 195704

राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गोलापार में दिनांक २६ नवंबर को संविधान दिवस का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य प्रो कैलाश कालोनी द्वारा संविधान दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए महाविद्यालाय में प्रस्तावना को शपथ के रूप में ग्रहण कर संविधान की मूल आत्मा मर्म को गहराई से समझा ।

इस अवसर पर “संविधान और भारतीय समाज “ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमे वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ डी सी पांडे द्वारा संविधान सभा के निर्माण , इतिहास , महत्व तथा बाबा साहेब से लेकर नेहरू जी के योगदान का उल्लेख किया ।

डॉ प्रकाश मठपाल द्वारा संविधान के मूल अधिकार , मौलिक कर्तव्य के दूरगामी प्रभाव के रूप में सामाजिक अधिकारों के वर्तमान स्वरूप को इसका परिणाम बताया ।

डॉ आशीष अंशु द्वारा समाजवाद शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि ये समाज के सबसे निचले स्तर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की पहुंच और अवसर की समानता का मुख्य हथियार है ।

इस अवसर पर डॉ भारती बहुगुणा , डॉ अर्चना , डॉ भारती ,डॉ गौरव जोशी , डॉ किरण ,डॉ सुरेश ,डॉ महेश , अमन गीता कृतिका आदि छात्र ,महाविद्यालय कार्मिक उपस्थित रहे।

 




About The Author