Wednesday, September 17, 2025

समाचार

महानगर कांग्रेस व व्यापारी बंधु “कारिडोर हटाओ-हरिद्वार बचाओ” अभियान के तहत चलाएगें हस्ताक्षर अभियान

Img 20241205 Wa0017

हरिद्वार:  महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक शिवमूर्ति स्थित खण्डूजा भवन में आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि जल्द ही कांग्रेस जन व व्यापारी बंधु कारिडोर की डीपीआर सार्वजनिक करने को लेकर व “कारिडोर हटाओ-हरिद्वार बचाओ” अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाकर आंदोलन को धार देगी।

बैठक को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि कारिडोर की डीपीआर सार्वजनिक करने को लेकर व “कारिडोर हटाओ-हरिद्वार बचाओ” अभियान को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर आंदोलन को धार दी जाएगी। शहर महामंत्री व्यापार मंडल अमन शर्मा और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि सरकार को किसी भी कीमत पर हरिद्वार के पौराणिक स्वरूप को नष्ट नहीं करने दिया जाएगा।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और व्यापारी नेता अरूण राघव ने भी सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े किए और कहा भाजपा हरिद्वार की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।

बैठक को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता गौरव खण्डूजा और शिवम चौहान ने कहा कि कारिडोर योजना से हरिद्वार शहर की पौराणिक स्वरूप को, धार्मिक स्वरूप को नष्ट करने का काम करना चाहती है जिसे व्यापारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

About The Author