शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में आज से कुमाऊं विश्वविद्यालय की मुख्य सेमेस्टर परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं।
इस अवसर पर परीक्षा से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य और वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने छात्रों से रूबरू होते हुए कहा सभी छात्र-छात्राएं अनुशासन एवं पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षाएं देंगे ।
परीक्षा से इतर अन्य सामग्री का प्रयोग परीक्षा केन्द्र में पूर्ण रूप से वर्जित है। इसके साथ ही परीक्षा से संबंधी किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होने पर आप परीक्षा विभाग से संपर्क कर सकते हैं। आपकी परीक्षाएं सही और पारदर्शी रूप में संपादित हों इसके लिए पूरा महाविद्यालय प्रशासन सदैव आपके साथ है।
महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र में व्यवस्थित रूप से परीक्षाएं संचालित हों इसके लिए विश्वविद्यालय से जो भी निर्देश प्राप्त होंगे। सभी परीक्षार्थी उसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा प्रभारी डॉ. दीपक ने कहा सभी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश-पत्र के बिना प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी को प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। परीक्षा हॉल में बैठने से पूर्व अनुक्रमांक और अपनी सीट का पूर्ण अवलोकन करने के उपरांत ही परीक्षा हॉल में बैठना सुनिश्चित करेंगे।
सह-परीक्षा प्रभारी और मीडिया प्रमुख डॉ. भुवन मठपाल ने कहा आज से प्रारंभ होकर ये परीक्षाएं जनवरी प्रथम सप्ताह तक चलेंगी। सभी परीक्षार्थी समय प्रबंधन का ध्यान रखते हुए परीक्षा केन्द्र में समय से पहुंचकर अपनी परीक्षाएं दें।
इस अवसर पर परीक्षा को संपादित करने में डॉ. जयति दीक्षित, डॉ. ईप्सिता सिंह, डॉ. तरूण कुमार आर्य, श्रीमती ममता पांडेय, भाष्करानंद पंत, डॉ.फरजाना अज़ीम, मुकेश रावत, प्रेमा देवी आदि कई उपस्थित रहे।
It’s easy to learn, plz subscribe this you tube channel