हरिद्वार: जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने रावली महदूद और मीनाक्षीपुरम में जल जीवन मिशन के तहत नवनिर्मित पेयजल योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाईप लाइन डालने के काम के चलते क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को 10-12 दिन के भीतर ग्रामीणों की पेयजल समस्याओं का समाधान करने का आदेश दिया।
ग्रामीणों ने कनेक्शन के दौरान कुछ स्थानों पर नल न लगने और लीकेज की समस्या की शिकायत की। कुछ ने पुरानी लाइनों को बंद करने की भी शिकायत की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कोताही बरदास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है और इसकी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जा सकता।
ईई (सिविल) राजेश गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत दो पानी की टंकियां बनाई गई हैं जिनकी क्षमता 1950 और 800 किलो लीटर है। 45 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है और 4000 से अधिक कनेक्शन आवंटित किए गए हैं।
इस दौरान उपस्थित रहे: ईई (ईनएम) चारु अग्रवाल, एई (ईनएम) राजीव सैनी, जेई (ईनएम) रोहित चौहान और जेई (ईनएम) वर्षा विष्ट।