December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राइजिंग हरिद्वार कार्यक्रम में हरिद्वार के समसामयिक मुद्दों पर हुई चर्चा

Img 20241210 Wa0031(1)

हरिद्वार, 10 दिसंबर: जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने राइजिंग हरिद्वार कार्यक्रम में हरिद्वार के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि शहर में बनने वाला रिंग रोड जाम की समस्या को कम करेगा और चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा, नए पुलों के निर्माण से यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, रूड़की-हरिद्वार के विधायक, सूचना निदेशक बंसीधर तिवारी, एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने हरिद्वार के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की।

सूचना निदेशक बंसीधर तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए फिल्म निर्माताओं को कई तरह की सब्सिडी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में कुमाऊं और गढ़वाल जैसे खूबसूरत लोकेशन हैं और वातावरण भी फिल्म निर्माण के लिए अनुकूल है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

About The Author