• मुसाफिर हूं यारों न घर है न ठिकाना मुझे चलते जाना…….

कोटा 24 दिसंबर 2024 : कोटा महोत्सव में स्पार्क द सृजन कोटा चेप्टर द्वारा एक खास प्रोग्राम ” चम्बल सारे गामा ” जोड़ा जिसमें कोटा के राज्य राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों की गायन वादन नृत्य की प्रस्तुतियां देकर समाँ बांध दिया।

कोटा चेप्टर के अध्यक्ष डॉ 0 विजय सरदाना एवं पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक विकास पण्डया सभी अतिथियों कलाकारों का अभिनंदन किया इस पर वरिष्ठ चिकित्सक गायक डॉ0 विजय सरदाना ने ” मुसाफिर हूँ यारों न घर है न ठिकाना,,
कोटा के प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक तुलसीदास वर्मा ने  शुक्रिया मेहरबानी करम आपका पेश किए।

डॉ0 सरदाना ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित गायिका ब्रांड एम्बेसेडर आस्था सक्सेना ने यह समा, समा है प्यार का व रोज़ श्याम आती थी, शास्त्रीय गायिका डॉ 0 संगीता सक्सेना ने अपनी मधुर आवाज में मधुवन खुशबू देता है सागर सावन देता है से मंत्र मुग्ध कर दिया एवं पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक डॉ 0 विकास पण्ड्या ने एरी सखी मंगल गाओ री की भाव पूर्ण प्रस्तुति देकर रस विभोर कर दिया।

गायक सुरेंद्र रावल ने ग़ज़ल, मोहब्बत करने वाले कम ना होंगे से श्रोताओं को प्रसन्न कर दिया
राजकपूर को श्रध्दांजलि –
मुकेश की आवाज़ के जादूगर वरिष्ठ गायक राजीव मल्होत्रा ने
राज कपूर की 100 वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष में उन पर फिल्माए प्रसिद्ध गीत होठों पर सच्चाई रहती है जहाँ दिल में सफाई रहती है, एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल,कहीं दूर जब दिन ढल जाए तथा सीए अजय जैन ने जीना यहां मरना यहां, दोस्त दोस्त न रहा की प्रस्तुतियां देकर राजकपूर को स्वरांजलि देकर मंत्र मुग्ध कर दिया ।

डॉ0 पुनीता श्रीवास्तव ने सुरीली आवाज में आपकी नजरों ने समझा तथा युवा गायिका ऋतु जोशी ने रहे न रहे हम महका करेंगें से आनंदित कर दिया
डॉ0 सरदाना एवं ऋतु जोशी ने युगल गीत ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये ठंडी हवा की सुरीली प्रस्तुति दी
नृत्यांगना रिद्धि सोमानी
ने भरतनाट्यम के माध्यम से महाभारत के प्रसंग का भाव पूर्ण चित्रण किया।
इस अवसर पर म्यूज़िक लवर्स ग्रुप के गायक गायिकाओं ने ज़िंदगी से जुड़े कुछ गीतों का मेडले सामूहिक रूप से प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनंदित कर दिया ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पुखराज भाटिया एवं आभार पर्यटन विभाग के अधिकारी पण्डया ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी रहे ।
इस अवसर प्रेम भाटिया ,श्रीमती वीणा जैन ,जय जैन विकास जैन सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

About The Author