January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: नाथनगर वार्ड 32 से निवर्तमान पार्षद अनुज सिंह ने किया नामांकन

हरिद्वार: नाथ नगर वार्ड 32 से निवर्तमान पार्षद अनुज सिंह ने समर्थकों के साथ वार्ड 32 नाथ नगर से नामांकन किया।

अनुज सिंह ने कहा कि वार्ड वासियों के हितों में काम करेंगे। वार्ड में सफाई व्यवस्था, बिजली पानी एवं लोगों की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

पार्टी द्वारा उन्हें पुनः जिम्मेदारी दी गई है। जनता की उम्मीद पर खरा करूंगा। नगर निगम से संचालित योजनाओं का लाभ सभी वार्ड वासियों को दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

नामांकन क्ररने पहुंचे अनुज सिंह के साथ ललितेंदर नाथ, पवम तायल, जगदीश आहूजा, सुधीर ठेकेदार, नरेश धीमान, प्रदीप बंसल, स्वदेश चौधरी, कुंवर बाली, सचिन शर्मा, अमित शम अनुराग सक्ससेना, जितेन्द्र नाथ, सचिन वर्मा, सचिन, गौ चौधरी, अमित शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे

 

About The Author