हरिद्वार: जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बीती रात शहर के प्रमुख इलाकों में जाकर गरीब और असहाय लोगों को कंबल बांटे।
उन्होंने रोडवेज स्टेशन, रोडीबेलवाला और अलकनंदा घाट स्थित रैन बसेरों का भी दौरा किया और वहां रहने वाले लोगों से बातचीत की।
जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण ठंड काफी बढ़ गई है और ऐसे में प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। उन्होंने सभी से अपील की कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद करें।
मुख्य बिंदु:
जिलाधिकारी और एसएसपी ने शहर के प्रमुख इलाकों में कंबल बांटे।
रोडवेज स्टेशन पर रात 11 बजे तक अलाव जलाने के निर्देश दिए गए।
रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया और लोगों से बातचीत की गई।
प्रशासन ने सभी से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की।
कुल 239 लोगों को कंबल बांटे गए।
नगर निगम द्वारा जलाए जा रहे अलाव का भी निरीक्षण किया गया।
पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए।


More Stories
विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बर जिहादी हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग–बजरंग दल का व्यापक आक्रोश प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुआ स्व० इंद्रमणि बडोनीजी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का लगाया आरोप