हरिद्वार: जनपद में चाइनीज मांझे से एक युवक की मौत के बाद पुलिस ने अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने कई दुकानों पर छापेमारी कर दो लोगों को चाइनीज मांझा बेचते हुए गिरफ्तार किया है।
छापेमारी: पुलिस ने भेल सेक्टर-4 खोखा मार्केट और ग्राम सलेमपुर स्थित होली चौक में छापेमारी की।
गिरफ्तारी: संतोष कुमार और आतीश चौहान नामक दो लोग चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़े गए।
बरामदगी: दोनों आरोपियों के पास से 5-5 गट्टू चाइनीज मांझा बरामद हुआ।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों के बारे में जागरूक किया है।
छापेमारी टीम:
प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एसएसआई मनोहर सिंह रावत, एसआई विकास रावत, एसआई अर्जुन कुमार, कांस्टेबल करम सिंह, अजय, रविन्द्र, अजीतराज शामिल थे।
यह कार्रवाई चाइनीज मांझे के खतरे को कम करने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए की गई है।
नवल टाइम्स का निवेदन :
चाइनीज मांझा बहुत ही खतरनाक होता है और इससे कई लोग घायल या मारे जा चुके हैं। इसलिए इसका प्रयोग न करें।
More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग