October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न, मंडल अध्यक्ष रावत का मनाया जन्मदिन

लखनऊ: आज इन्दिरा नगर कार्यालय, मयूर कॉम्प्लेक्स में आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न हुई।

जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने की।
बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि आगामी कार्यक्रम में सुख कॉम्प्लेक्स मुंशी पुलिया चौराहे पर गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में आने वाले बजट पर भी चर्चा की गई।
जिसके लिए माननीय रक्षामंत्री से एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा और अपनी बात वहां तक पहुंचाएगा,जिससे इस बार का बजट व्यापारी हित में रहे।

अंत में मंडल अध्यक्ष राजकुमार रावत जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।

इन्दिरा नगर के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल & पदाधिकारी बंधुओं ने शाल ओढ़ाकर रावत जी को सम्मानित किया।

बैठक में प्रमुख रूप से सचिव सुनील रावत, शरद मेहरोत्रा उप सचिव सितांशु सोनकर, प्रतिबिंब गुप्ता, जगदीश सचदेवा, सुल्तान, साहिल बैनर्जी, आरिफ खान, आशुतोष अवधवाल, विवेकान्त दुबे, सुनिधि चौधरी,रिंकी शर्मा, पंकज जी आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

About The Author