आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के आदेशों की अनुपालना में समसामयिक विषयों पर पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में महाविद्यालय के स्नातक स्तर के सभी विषयों की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l इस प्रतियोगिता के निर्णायक महाविद्यालय की सेवानिवृत प्राचार्य डॉक्टर अरुणा कौशिक, डॉक्टर श्रद्धा सोरल एवं जेडीबी महाविद्यालय की प्रोफेसर जागृति मीणा द्वारा किया गया।
नवाचार प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर सुनीता शर्मा ने बताया की इस प्रतियोगिता में दो श्रेणियां रखी गई है मॉडल एवं पोस्टर दोनों ही श्रेणियां में छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे l प्राचार्य डॉक्टर सीमा चौहान ने छात्राओं की सृजनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए निरंतर इस क्षमता में वृद्धि करने का आह्वान किया l
कोटा संभाग उच्च शिक्षा विभाग से सहायक निदेशक प्रोफ़ेसर गीता राम शर्मा जी ने इस प्रतियोगिता की प्रविष्टियों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया और छात्राओं के प्रयास की सराहना की, आपने बताया कि छात्राओं में प्रतिभा अनंत और असीम है इसे सही मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है और यह कार्य नवाचार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बखूबी किया जा रहा है
इस अवसर पर नवाचार प्रकोष्ठ के सदस्य डॉक्टर दीपा स्वामी, डॉक्टर निधि मीणा, डॉक्टर धर्म सिंह मीणा, डॉक्टर गिरेंद्र पाल सिंह मौजूद रहे एवं सहयोग किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉक्टर बिंदु चतुर्वेदी डॉक्टर मीरा गुप्ता भी उपस्थित रहे