हरिद्वार : हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ एक बदमाश के पैर में लगी गोली उपचार हेतु अस्पताल किया रवाना।

आज सांय को उ0नि अजय कुमार द्वारा सीटी कन्ट्रोल को सूचना दी गयी कि सुभाषगढ तिराहे के पास अज्ञात सफेद रंग की स्वीट कार चालक द्वारा दौराने चैकिंग पुलिस पर गोली चलायी गयी है।

जिसका पीछा किया जा रहा है और बदमाश कासमपुर रोड से खेते की ओर कच्ची सडक की ओर कार लेकर भाग है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पथरी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो कार कच्चे रास्ते में किचड मे फंसी हुई मिली जिसमें से व्यक्ति ने उतर के पुलिस पर फायर कर खेतो मे भाग। जवाबी फायर मे बदमाश के पैर पर गोली लगी है
जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है। जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा अपना बिट्टू पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम जटोला दामोदरपुर थाना देवबंद उतर प्रदेश बताया अभियुक्त से 01 तमंचा 315 बोर बरामद हुआ,

अभियुक्त के वाहन स्विफ्ट की तलाशी लेने पर 936 गोली नशीली कैप्सूल बारमद हुए। अभियुक्त बिट्टू उपरोक्त पर हरिद्वार जिले में अलग अलग थानों में 13 से अधिक अपराधिक मुकदमे कायम है।

थाना पथरी के सुभाषगढ़ बुढ्ढाहेड़ी के पास चेकिंग देख बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग।

About The Author