आज दिनांक 5 फरवरी 2025 को पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा वर्षा जल संचयन इकाई (Rain Water Harvesting Unit) का श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी, कुलसचिव श्री दिनेश चन्द्रा, ऋषिकेश परिसर के निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक व डीन विज्ञान संकाय प्रो० गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काट कर उद्घाटन किया गया।

अवसर पर मा० कुलपति प्रो० जोशी ने कहा कि वर्षा जल संचयन का वर्तमान दौर में अत्यंत आवश्यक है, जिस प्रकार भूजल स्तर घट रहा है आने वाले समय मे पानी के लिए सबको तरसना पड़ेगा, यदि आज जल का संचय नही किया गया तो भविष्य में हमारी पीढ़ी को जल खरीद कर गुजारा करना पड़ेगा ।

कुलपति, दिनेश चन्द्रा ने बताया कि वर्षा जल संचयन एक प्रक्रिया है, जिसमें वर्षा के पानी को एकत्रित कर उसे संग्रहित किया जाता है, ताकि बाद में उसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सके। इस प्रक्रिया में छतों या अन्य सतहों से वर्षा का पानी एकत्र किया जाता है, उसे छानकर और साफ करके टैंकों या अन्य पात्रों में संग्रहित किया जाता है।

परिसर निदेशक, प्रो. रावत ने कहा कि वर्षा जल संचयन एक पर्यावरणीय दृष्टि से टिकाऊ तरीका है, जो जल संरक्षण में मदद करता है, भूजल आपूर्ति पर निर्भरता को कम करता है और खासकर उन क्षेत्रों में उपयोगी है जहाँ जल संकट या सूखा होता है।

संग्रहित वर्षा जल का उपयोग कृषि, बागवानी, घरेलू कार्यों (जैसे कपड़े धोना, शौचालय) और शुद्धिकरण के बाद पीने के लिए भी किया जा सकता है। इस परिसर में आने वाले समय में अनेक वर्षा जल संचयन इकाइयों की स्थापना की जाएगी।

मेडिकल लब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने कहा कि इस रेनवाटर हार्वेस्टिंग यूनिट में 4000 लीटर जल का शुद्धिकरण कर उपयोग में लाया जा सकता है एवं अन्य जल को भूमि रिचार्ज करने में उपयोग किया जाएगा इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और वर्षा के पानी के अधिक बहाव से होने वाले बाढ़ या जल प्रदूषण को भी रोका जा सकता है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं, कर्मचारी व प्राध्यापकों को जल संचयन की अनेकों विधियां बताई व जल संरक्षण पर जोर दिया।

इस मौके पर प्रो वी के श्रीवास्तव, डॉ एस के कुड़ियल, डॉ अंजनी कुमार दुबे, प्रो वीडी पांडे, शालिनी कोटियाल, सफिया हसन, अर्जुन पालीवाल, देवेंद्र, निशांत आदि मौजूद रहे।

About The Author