ग्वालखुड़ा, पौड़ी गढ़वाल: आज दिनांक 11 फरवरी 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालखुडा, पौड़ी गढ़वाल में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए एकदिवसीय कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेश रावत ने व्यवसाय प्रबंधन (बीबीए) के क्षेत्र में संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रबंधन की शिक्षा किस प्रकार छात्रों को नेतृत्व क्षमता विकसित करने और कॉर्पोरेट जगत में सफल होने में सहायता करती है। उन्होंने एमबीए और अन्य प्रबंधन पाठ्यक्रमों के महत्त्व, कैम्पस प्लेसमेंट, उद्यमिता और स्टार्टअप के अवसरों पर भी चर्चा की।
सम्मानित अतिथि इसी महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा ने कंप्यूटर एप्लिकेशन (बीसीए) के क्षेत्र में उपलब्ध करियर विकल्पों की जानकारी दी।
उन्होंने आईटी इंडस्ट्री में बढ़ते अवसरों, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, वेब डेवलपमेंट और क्लाउड कंप्यूटिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने छात्रों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में अपनी दक्षता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
मुख्य वक्ता इसी महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रकाश फोंदणी ने वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में करियर संभावनाओं पर जानकारी दी। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों के सतत् उपयोग, कृषिकरण, जैव प्रौद्योगिकी, औषधीय एवं सगंध पौधों की खेती, पर्यावरण विज्ञान और शोध के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों पर चर्चा की।
उन्होंने छात्रों को बॉटनी सब्जेक्ट में उच्च शिक्षा, अनुसंधान और गवर्नमेंट जॉब्स से जुड़े विभिन्न अवसरों के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में आमंत्रित बिशेषज्ञ स्वास्थ्य केंद्र से सी. एच. ओ. श्रीमती संध्या ने छात्र -छात्राओं को मेडिकल के क्षेत्र में करियर संवारने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरीश बहुगुणा ने सभी विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों को इस मार्गदर्शन का लाभ उठाने और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यालय में इस प्रकार के ज्ञानवर्धक सत्रों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया।
कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं की जानकारी प्राप्त हुई।
इस सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनरुचि के अनुसार सही करियर मार्ग चुनने में सहायता मिली।
कार्यक्रम की समाप्ति पर छात्रों ने भी विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे और उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक श्री मिश्रा जी ने किया।