हरिद्वार, 11 फरवरी 2025 : मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज जिला मुख्यालय विकास भवन के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक मुख्य विकास अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना ने की। इस बैठक का उद्देश्य सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट के उत्पादों की गुणवत्ता, ब्रांडिंग और मार्केटिंग रणनीति को सशक्त बनाना था।
बैठक में MEDHANSH ऑर्गेनाइजेशन के को-डायरेक्टर श्री श्याम जी और पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग विशेषज्ञ प्रीति जी ने उत्पाद की आकर्षक पैकेजिंग, ब्रांडिंग और बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल करने के लिए आवश्यक रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग और उपभोक्ता हित को ध्यान में रखते हुए ब्रांड की दृश्यता बढ़ाने के सुझाव दिए।
डॉ. अरविंद चौधरी (एग्रीकल्चर फाउंडेशन डेवलपमेंट कोऑपरेटिव सोसाइटी) ने बताया कि उनकी संस्था सिंघाड़ा आटे की खरीद करने के लिए इच्छुक है। उन्होंने जैविक प्रमाणन और गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे उत्पाद की विश्वसनीयता बढ़े।
अनिल सैनी जी द्वारा भी मीडिया के माध्यम से उत्पादों के प्रचार-प्रसार की संभावनाओं पर चर्चा की।
अंत में, जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और निर्देश दिए कि उत्पादों की गुणवत्ता को उच्च स्तर पर बनाए रखते हुए प्रभावी विपणन रणनीति अपनाई जाए।


More Stories
हरिद्वार: अलग- अलग थानों की कार्यवाही में कुल 48 ढोंगी बाबा हिरासत में
हरिद्वार: पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर राशन डीलर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
टिहरी मे आयोजित एक्रो फेस्टिवल एवं नेशनल (SIV) चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रतिभाग