• भारत और भारतीयों के लिए गौरवान्वित करने वाला समाचार

देवसंंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या को पौलैण्ड में रॉक्लॉ शहर का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। युवा आइकान डॉ पण्ड्या को मानवता के प्रति उनके अद्वितीय योगदान और समाज कल्याण में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए यह सम्मान दिया गया।

युवा आइकान ने इस सम्मान को विश्व भर के गायत्री परिवार को सौंप दिया। कहा कि हमारे आराध्यदेव युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्यश्री एवं माता भगवती देवी शर्मा की कृपा से यह प्राप्त हुआ है, इसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार के करोड़ों परिजनों का समान अधिकार है।

इस सम्मान से डॉ. पंड्या की जिम्मेदारियाँ और बढ़ गयी है। वे अपने मिशन के प्रति और अधिक समर्पित होंगे। इस प्रकार के सम्मान न केवल सम्मानित व्यक्ति के लिए बल्कि समाज और मानवता के लिए भी प्रेरणा का स्रोत होते हैं।

बता दें युवा आइकान अब सौ से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं।

पौलैण्ड के रॉक्लॉ शहर में आयोजित इस सम्मान समारोह में टॉमसजो माजोविकी के मेयर मार्सिन विटको कार्तिकेय जौहरी, रॉक्लॉ में भारतीय गणराज्य के मानद वाणिज्य दूत और फादर क्रिजस्तिोफ किल्बोविक्ज, प्रमुख सेंट क्रिस्टोफर फाउंडेशन, रॉक्लॉ में धर्मशास्त्र के पोंटिफिकल संकाय के पूर्व कुलपति फादर आंद्रेज टॉमको आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या, श्रद्धेया शैलदीदी व शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरी सहित सम्मत गायत्री परिवार ने युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या को बधाई दी।

बता दें कि युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या जी अपने यूरोप प्रवास के अंतर्गत इन दिनों पोलैण्ड हैं। वे बाल्टिक देशों का भी दौरा करेंगे और बाल्टिक देशों के शैक्षणिक संस्थानों में भारतीय संस्कृति पर विशेष व्याख्यान भी देंगे।

कोटा में हर्ष की लहर : गायत्री शक्तिपीठ कोटा राजस्थान से के व्यवस्थापक श्री तुलसी राम शर्मा, सह व्यवस्थापक श्री प्रभा शंकर दुबे, विश्व गुजराती समाज अध्यक्ष श्री जी डी पटेल, संयोजक श्री हेमराज पांचाल, मीडिया समन्वयक श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना, संगीताचार्य श्रीमती संगीता सक्सेना, समाज सेवी डॉ 0 हेमलता गांधी, गायिका सुश्री आस्था सक्सेना सहित सभी ने उन्हें बधाई दी।

About The Author