आज दिनांक 15 फरवरी 2025 को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा की न्यूज लेटर समिति के तत्वावधान में सत्र 2023-24 के वार्षिक न्यूज लेटर “परिकथ” के पांचवे संस्करण का ऑनलाइन विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सीमा चौहान द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर के कमिश्नर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा रहे एवं विशिष्ट अतिथि कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर के संयुक्त निदेशक प्रो. केशव शर्मा एवं सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, कोटा परिक्षेत्र प्रो. गीता राम शर्मा रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम न्यूज़ लेटर संपादक मंडल के प्रभारी डॉ. त्रिभूनाथ दुबे द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गय, तत्पश्चात उन्होंने परिकथ के पांचवें संस्करण की रूपरेखा सब के समक्ष रखी, साथ ही साथ परिकथ के विगत वर्षों के संस्करणों के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की, उन्होंने कहा कि परिकथ हमारे महाविद्यालय की सामूहिक साधना का परिणाम है।
प्राचार्य जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अतिथियों को उनका अमूल्य समय इस आयोजन में देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि महाविद्यालय की सभी समितियां समर्पण भाव से वर्ष पर्यंत अनवरत कार्य करती हैं, परिकथ उसी का लेखा-जोखा है। प्राचार्य जी ने न्यूज लेटर समिति को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में डॉ. दीप्ति जोशी द्वारा अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. ओम प्रकाश बैरवा द्वारा परिकथ के पांचवें संस्करण का ऑनलाइन विमोचन किया गया, साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि परिकथ महाविद्यालय द्वारा वर्ष पर्यंत किए गए कार्यों का एक दस्तावेज है।
महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में जिन भी गुणों को विकसित करने की आवश्यकता है उसके लिए वर्ष पर्यंत किए गए सभी कार्यों को यह प्रदर्शित करता है।
उन्होंने महाविद्यालय की महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए हर्ष व्यक्त किया तथा परिकथ समिति एवं महाविद्यालय के शिक्षक गणों के प्रयासों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि प्रो. केशव शर्मा जी ने अपने वक्तव्य में महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहां की इसके आगामी अंकों में छात्राओं के विचार, लघु कथाएं, कहानी और कविताएं भी सम्मिलित की जानी चाहिए।
डतत्पश्चात विशिष्ट अतिथि प्रो. गीता राम शर्मा ने परिकथ का अवलोकन किया एवं इस संबंध में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय की विविध समितियों द्वारा वर्ष पर्यंत प्राप्त की गई उपलब्धियों की विवेचना की एवं उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में समिति सदस्य डॉ. पारुल सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गय। महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य, शोधार्थी एवं छात्राएं भी इस ऑनलाइन विमोचन कार्यक्रम से निरंतर जुड़े रहे।