राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना का चतुर्थ एकदिवसीय शिविर सुलीठांग एवं हवाई पट्टी परिसर में आयोजित किया गया।

शिविर के अंतर्गत सर्वप्रथम स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर से सुलीठांग परिसर तक नारों एवं स्लोगन के माध्यम से नशा मुक्ति हेतु रैली निकाली एवं जनता को जागरूक किया । साथ ही माय भारत आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत युवाओं को माय भारत प्रोग्राम की जानकारी दी गई एवं उनको जागरूक किया गया ।

अंत में स्वयंसेवियों ने हवाई पट्टी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान में स्वयंसेवियों द्वारा ठोस कूड़ा एकत्रित किया गया एवं उसका उचित निस्तारण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कृष्णा डबराल एवं एन0एस0एस0 कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।

About The Author