• अंकिता बिजल्वाण वर्ष 2024-25 की चैम्पियन घोषित

शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्विली टिहरी गढ़वाल में पंचम वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता (सत्र 2024-25) का शुभारम्भ 20फरवरी गुरुवार को महाविद्यालय की प्राचार्य डा. शशि बाला वर्मा, अध्यक्ष PTA श्री ईश्वरी बिजल्वाण, उपाध्यक्ष PTA श्री जोत सिंह असवाल, प्रधानाचार्य श्री आशीष टम्टा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

क्रीड़ा समारोह के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री ईश्वरी जी ने कहा कि उत्तराखंड में खेलों के अनेक अवसर हैंI उन्होंने प्रतिभागियों को पूर्ण मनोयोग के साथ खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने महाविद्यालय में खेले जाने वाले खेलों में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ताओं के लिए अलग से अभिभावक शिक्षक संघ की ओर से पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की I

श्री असवाल जी ने खेलों से होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभ के बारे में बतायाI प्रधानाचार्य श्री टम्टा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्रों को अध्ययन के साथ- साथ महाविद्यालयीय अन्य क्रियाकलापों में प्रतिभाग करना चाहिए।

प्राचार्य महोदया ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि छात्रों को अपने सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए महाविद्यालय में होने वाले शिक्षणेत्तर कार्यकलापों में प्रतिभाग करना चाहिए I उन्होंने एक कविता के माध्यम से प्रतिभागियों को सन्देश दिया कि खेलों को खेल भावना से ही खेला जाना चाहिए।

महाविद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती सरिता देवी ने पंचम वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि 20 फरवरी को गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, और कैरम प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं, तथा 21 फरवरी को दौड़ 100 मीटर & 200 मीटर, ऊँची कूद, लम्बी कूद, रस्सी कूद व बैडमिंटन खेल आयोजित किये जाएंगे‌।

तत्पश्चात् प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट के द्वारा खेल भावना को प्रदर्शित करते हुए, प्राचार्य महोदया को अपना परिचय दिया तथा खेल शपथ ग्रहण की।

पहले दिवस के खेलों में गोला फेंक में क्रमशः मीनाक्षी, किरण रावत, तथा प्रीति प्रथम द्वितीय तथा तृतीय रहे I चक्का फेंक में निकिता प्रथम, अंकिता द्वितीय तथा प्रीति तृतीय घोषित हुए I भाला फेंक में प्रीति ने प्रथम, निकिता ने द्वितीय, तथा मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I वहीँ कैरम में पूनम प्रथम, किरन गुसाईं द्वितीय, तथा प्रीति तृतीय विजेता रहे।

दिनांक 21 फरवरी को महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य महोदया ने सयुंक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि डा. साकेत चिकित्साधिकारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय पोखरी ने अपने उद्बोधन में उत्तराखंड में खेलों के अवसर और खेलों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती किरन बिजल्वाण ने प्रतिगोयिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया ।

दूसरे दिन की खेल प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ में किरन रावत प्रथम,अंकिता बिजल्वाण द्वितीय, एवं शिवानी सुरियाल तृतीय रहीं I 200 मीटर दौड़ में शिवानी सुरियाल, मीनाक्षी एवं प्रीति क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय घोषित हुए।

लम्बी कूद में अंकिता बिजल्वाण ने प्रथम, किरन रावत ने द्वितीय एवं मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I ऊँची कूद में अंकिता बिजल्वाण प्रथम, किरन रावत द्वितीय, जैस्माीन एवं तृतीय रहे I रस्सी कूद में साक्षी पंवार ने प्रथम, किरन रावत ने द्वितीय एवं निकिता बिजल्वाण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I बैडमिंटन में कृष्णा प्रथम, अंकिता बिजल्वाण द्वितीय, तथा मनीषा तृतीय विजेता घोषित हुए ।

समापन अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा अपनी प्रस्तुति दी l

महाविद्यालय की छात्रा अंकिता बिजल्वाण वर्ष 2024-25 की चैम्पियन घोषित की गयी।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डा मुकेश सेमवाल सह क्रीड़ा प्रभारी ने दिया।

कार्यक्रम में श्रीमती हेमलता खंडूरी प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय पोखरी, श्रीमती किरन बिजल्वाण ग्राम प्रधान पलोगी,महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डा गणेश भागवत जुयाल, डा नीमा भेतवाल, सह प्रभारी क्रीड़ा डा. मुकेश सेमवाल, श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, अंकित सैनी, श्रीमती अमिता पुरोहित, मुकेश रतूड़ी, नरेन्द्र बिजल्वाण नरेश रावत, श्रीमती सुनीता, दीवान सिंह, राजेंद्र, मूर्ति लाल उपस्थित रहे I कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरिता देवी एवं डा बंदना सेमवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया I

About The Author