December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में “हाइड्रोजन रिन्यूएबल एनर्जी” विषय पर हुआ अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन

हरिद्वार : महाविद्यालय धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा 19 फरवरी 2025 को “हाइड्रोजन रिन्यूएबल एनर्जी” विषय पर अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस व्याख्यान में डॉ अर्शदीप कौर, क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने छात्र-छात्राओं को इस विषय पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने हाइड्रोजन एनर्जी के बढ़ते दायरे एवं बैटरी कचरे के पुनः उपयोग एवं केमिकल कचरे के प्रबंधन विषय पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

डॉ अर्शदीप कौर ने छात्र-छात्राओं को समय के सदुपयोग एवं समय प्रबंधन के बारे में जागरूक किया और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, उन्होंने पाठ्यक्रम में रिवीजन का महत्व भी समझाया और विद्यार्थियों को इस विषय में और अधिक शोध करने और अपनी जिज्ञासा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ. )विजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को उपरोक्त विषय में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस व्याख्यान के सफल आयोजन में रसायन विज्ञान विभाग के विभिन्न शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुपमा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मोनिका वत्स, डॉ. अर्पित सिंह , श्रींमती अंजलि सैनी, डॉ. प्रियंका त्यागी, डॉ. कृष्णन, और डॉ. प्रभात कुमार ने सहयोग किया। यह अतिथि व्याख्यान छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा।

महाविद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक एवं शोधपरक व्याख्यान आयोजित करता रहेगा, जिससे छात्र-छात्राओं को नई वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि प्राप्त हो सके।

About The Author