December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

माँ गंगा को अविरल निर्मल बनाए रखने के लिए छात्र छात्राओं को किया प्रेरित

आज नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर हरिद्वार द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर श्रीगंगा निलयम मायापुर हरिद्वार के छात्र छात्राओं के मध्य “अविरल गंगा निर्मल गंगा” गंगा स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

डा.रीता सचान जी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार द्वारा छात्र छात्राओं को गंगा को अविरल निर्मल बनाए रखने के लिए अपशिष्ट जल प्रबंधन, एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने हेतु और गंगा संरक्षण हेतु अपना अमूल्य योगदान देने हेतु प्रेरित किया ।

नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा.अमित कुमार शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को नमामि गंगे मेरा संकल्प की शपथ दिलायी गई। जिसमें सभी ने गंगा संरक्षण की शपथ ली। निर्मल गंगा अविरल गंगा शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में दीपाली ने प्रथम,आरव ने द्वितीय , इशा चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कर्णेश सैनी और डा . मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत कर गंगा संरक्षण हेतु प्रोत्साहित किया गया।

About The Author