राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा से सेवा निवृत्त तबला वादक देवेंद्र कुमार सक्सेना कला संस्कृति समाज सेवा के क्षेत्र में 46 वर्षों से निःस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 16 मार्च को अभिनव कला परिषद भोपाल द्वारा बसंत और होली उत्सव पर ” अभिनव कला सम्मान 2025 ” से विभूषित होंगे।

इस अवसर पर भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, इंदौर के टाॅप ग्रेड सुगम संगीत गायक प्रकाश पारनेरकर सहित देश प्रदेश लगभग एक दर्जन कलाकार सम्मानित होंगे।

About The Author