श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला द्वारा आज दिनांक 28 फरवरी 2025,को विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में रमन प्रभाव के आविष्कारक नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ सी वी रमन का स्मरण करते हुए ‘दैनिक जीवन में विज्ञान एवम तकनीकी की उपयोगिता’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम अवतार सिंह ने की। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने ‘विकसित भारत की अवधारणा और विज्ञान’ विषय को केंद्र में रखकर महाविद्यालय की भूमिका का विश्लेषण किया।
कार्यक्रम का संचालन कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ.आबिदा ने किया। डॉ.सी.पी सिंह ने कार्यक्रम में सी.वी रमन के जीवन और ‘रमन प्रभाव’ पर अपनी बात रखी।
डॉ. सचिन ने दैनिक जीवन में विज्ञान की महत्ता को रेखांकित किया। डॉ. पीयूष पटेल ने विज्ञान और जीवन के अंतर्संबंधों को विश्लेषित किया। डॉ.आर.पी द्विवेदी ने बदले हुए समय में विज्ञान की भूमिका पर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में डॉक्टर सी.पी सिंह, डॉक्टर आर.के द्विवेदी, डॉ.पीयूष पटेल,डॉक्टर आशुतोष, डॉ सचिन, डॉ. लक्ष्मी मनराल, डॉ. विपिन कुमार शर्मा, एवम महाविद्यालय के छात्र– छात्रा फरीन, दीपांशी चौधरी, अंशु, गरिमा, हिमांशी, कार्तिक, अंशुल, अभिजीत, तनु, साहिबा, कामिनी आदि उपस्थित रहे।