लखनऊ: आज ए ब्लॉक कन्वेंशन सेंटर में आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के तत्वाधान में लखनऊ महानगर के प्रमुख बाजारों के व्यापारी बंधु अपनी समस्याएं लेकर अधिशासी अभियंता (जल कल) जोन 7 को शिकायत पत्र देने गए।

प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी जी ने बताया व्यापारियों के घरों में सीवर का कोई भी कनेक्शन अथवा पाइप लाइन नहीं है और ना ही व्यापारियों द्वारा उपरोक्त पानी या सेवर को उपयोग अथवा उपभोग में लाया जा रहा है इसके बाद भी जल- कल कर्मियों द्वारा अवैध रूप से गलत टैक्स लगाकर बाज़ारो में जा जाकर दुकान की सीलिंग/कुड़की की धमकी देकर व्यापारीयों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है।

इसके अलावा जहाँ कनेक्शन अथवा पाइप लाइन है वहां भी 5 गुना टैक्स लगाकर लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।

इन्दिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने बताया कि कुछ कर्मियों द्वारा टैक्स की आड़ में भय दिखाकर अवैध वसूली भी की जा रही है जिससे अधिकांश व्यापारी भय के वातावरण में होने के कारण अपना व्यापार कर पाने में असमर्थ हैं, उनके तथा उनके परिवार की आजीविका उनके व्यापार पर निर्भर है, न्यू संगीता मिठाई की प्रोपराइटर संगीता गुप्ता जो कि विधवा महिला हैं,मुंशी पुलिया , इन्दिरा नगर पर उनकी दुकान है।उनको को भी जल कल विभाग के द्वारा परेशान किए जा रहा है। दुकान को सील करने की धमकी भी दी गई।

मुंशी पुलिया अध्यक्ष अविनाश जायसवाल ने कहा कि इन परिस्थिति में अगर पीड़ित व्यापारी अथवा उसके परिवार के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारी होंगे।

प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट सुनिधि चौधरी जी ने कहा अगर कर्मचारीयों द्वारा व्यापारियों को परेशान किया गया तो संगठन के लोग नगर निगम मुख्यालय के बाहर धरने को बाध्य होंगे

इस अवसर पर इन्दिरा नगर विधि सलाहकार एडवोकेट सतेंद्र मिश्रा & आरटीआई सेल के संजय आनंद,इन्दिरा नगर सचिव सुनील रावत, शरद मेहरोत्रा, सितांशु सोनकर, यशपाल सिंह थापा जी, मुंशी पुलिया अध्यक्ष अविनाश जायसवाल,विकास जैसवाल, हर्ष बंसल, अक्षत चौधरी, संगीता गुप्ता, हिमांशु गुप्ता आदि व्यापारी बंधु मौजूद रहे।

About The Author