December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय अगरोडा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन

शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोडा टिहरी गढवाल मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ0 के0 एस0 जोहरी जी की अध्यक्षता एवं वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ0 भरत गिरी गोसाई के दिशा निर्देशन मे निबंध तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 जोहरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने दैनिक जीवन मे वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए क्योंकि इससे सामाजिक नवोन्मेष एवं अनुशासन सुनिश्चित होता है।

वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ0 गिरी ने बताया कि नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी0वी0 रमन के रमन इफेक्ट के प्रादुर्भाव के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।

इस वर्ष भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 की थीम “विकास भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” रखी है।

निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक “सोशल मीडिया ओर युवा: प्रभाव एवं नियंत्रण” तथा पोस्टर प्रतियोगिता का शीर्षक “आवश्यकता ही आविष्कार की जननी” रखा गया था।

प्रतियोगिता मे विज्ञान तथा कला संकाय की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीवर्ग उपस्थित रहे।

About The Author