पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल: राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्थानीय कलावती में मेमोरियल मांटेसरी हाईस्कूल पैठाणी में नमामि गंगे इकाई द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छता कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

जिसमे अध्यापकों, जनप्रतिनिधियों के साथ साथ लग भग 400 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम सयोजक डॉ. खिलाप सिंह ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। तथा सभी से गंगा एवं गंगा की सहायक नदियों को निर्मल एवं अविरल बनाने का आहवान किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. प्रकाश फोंदणी ने कहा कि नमामि गंगे भारत सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है जिसके तहत गंगा एवं गंगा की सहायक नदियों को स्वच्छ करके शुद्ध जल की पूर्ति के साथ जलीय जैवविविधता का संरक्षण भी किया जा सकता है जिसके लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी ।

डॉ. उर्वशी ने चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जिसमे लग-भग 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे अच्छा प्रदर्शन करने वालो को निर्णायक समिति के मूल्यांकन के पश्चात पुरस्कृत किया गया।

इस प्रतियोगिता में सुजल एवं आयुष ने प्रथम, दीपक एवं नव्या ने द्वितीय तथा सिमरन एवं सचिन ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई की तथा नयार नदी घाट तक जागरूकता रैली निकाली।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश नौडियाल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं छात्र-छात्राओं को भविष्य में इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रकाश फोंदणी ने किया।

About The Author