राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता ,रायपुर में विभागीय परिषद का गठन आज दिनांक 7 मार्च 25 को विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय परिषद का गठन किया गया।

जिसके अंतर्गत हिन्दी अर्थशास्त्र ,अंग्रेज़ी विभाग द्वारा विभागीय परिषद गठन हुआ और विभिन्न विभागीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता ,त्वरित भाषण प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इन प्रतियोगिताओं में हिन्दी विभाग की अंशिका सोलंकी और भाषण प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र के वासुतोष सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया पोस्टर प्रतियोगिता में वासुतोष सिंह प्रथम स्थान प्राप्त किया रुकमणी राणा दूसरे स्थान में आदित्य स्थान पर उदिता।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ . महेंद्र सिंह पंवार निर्णायक मंडल की भूमिका में उपस्थित रहे हैं और निर्णायक डॉ . दिवाकर बेबनी ,और डॉ सुमन सिंह गुसाईं थे।

हिंदी ,अंग्रेजी और अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही यह आह्वान किया कि हर अवसर पर छात्र अपनी उपस्थिति अधिक से अधिक से अधिक दर्ज कराए जो कि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करता है अंत में प्राचार्य महोदय ने अपने वक्तव्य में छात्रा छात्राओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और छात्र छात्राओं को ज़्यादा से ज़्यादा महाविद्यालय में पठन पाठन कार्यों में संलग्न रहने के लिए प्रेरित किया।

अंग्रेज़ी विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता में नेहा प्रथम स्थान पर रही वासुतोष द्वितीय स्थान पर और उदिता तृतीय स्थान पर और हिन्दी विभाग से अंशिका सोलंकी पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वासुतोष भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उदिता त्वरित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

About The Author