- सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति देकर किया मंत्रमुग्ध
हर्ष सैनी, हरिद्वार: आरोग्यम नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज, भगवानपुर रुड़की में 28 फ़रवरी 2025 से 7 मार्च 2025 तक अपना वार्षिक दिवस “आगश” बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक, प्रतिभा, क्रिकेट, वॉलीबॉल, लेवल, टेनिस, शतरंज, कैरम, निबंध लेखन, कबड्डी, रेस, खो-खो, बैडमिंटन, लम्बी कूद, म्यूजिकल चेयर, रंगोली, मेहंदी, फेश पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, टी-शर्ट पेंटिंग, शिल्पकला, नृत्य, गायन, फैशन शो आदि में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। उक्त कार्यक्रमों ने सभी उपस्थित लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ी।
प्रमुख चेयरपर्सन राजेंद्र प्रसाद केडिया एवं द्रौपदी केडिया ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथि के रूप में श्री प्रमेंद्र सिंह डोभाल (एस.एस.पी. हरिद्वार) डॉ० आरके सिंह (सी.एम.ओ. हरिद्वार) मनीषा ध्यानी (एस. एन. सी. रजिस्ट्रार) वीरेंद्र कुमार जाति (विधायक झबरेड़ा), शोभाराम प्रजापति (जिला प्रमुख, भाजपा रुड़की) अनीता अग्रवाल (मेयर नगर निगम रुड़की) डॉ राजेंद्र सिंह कठैत (पी.सी.बी., आर. ओ.) अजीत सिंह (पी.सी.बी., ए. आर. ओ.) अभय पांडे (आयकर अधिकारी) तारकेश्वर मिश्रा (आयकर अधिकारी) राधा माधव सेवा मंडल रुड़की के सदस्यगण आदि विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और उनके साथ अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।
अतिथियों का स्वागत कॉलेज प्रबंधन द्वारा गर्मजोशी से, बुकेट व हार्दिक आभार के साथ किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं द्वारा एक जीवंत नृत्य प्रदर्शन के साथ हुई, जिसने शाम की रौनक बढ़ा दी। सांस्कृतिक समृद्धि की कहानी दिखाई गई। छात्र-छात्राओं की सुंदर प्रस्तुति और भावपूर्ण कहानी कहने की शैली ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसने ऐतिहासिक और पौराणिक कथाओं को जीवंत कर दिया। नाटकीय अभिनय भी उतने ही प्रभावशाली थे, जो लचीलेपन और विरासत के महत्व के बारे में शक्तिशाली संदेश देते थे।
आरोग्यम हॉस्पिटल नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के चेयरमैन संदीप केडिया जी ने छात्रों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए सभा को संबोधित किया उन्होंने इस तरह के भव्य आयोजन के लिए उनके समर्पण और प्रयास की सराहना की, समूह गतिविधियों के माध्यम से टीमवर्क और एकता को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता उत्सव का ही नहीं बल्कि समग्र विकास भी है,” उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभाओं की खोज जारी रखने और महानता हासिल करने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
आरोग्यम हॉस्पिटल नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी संजय सिकारिया ने भी कार्यक्रम की शानदार सफलता पर पूरे कॉलेज समुदाय को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि आरोग्यम हॉस्पिटल के रूप में 2012 में हमने एक छोटा सा पौधा लगाया था जिस पर आज कलियां आनी शुरू हो गई है और आने वाले समय में फूल भी आएंगे और यह पौधे से पेड़ भी बनेंगे मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग पर प्रकाश डालते हुए सभी से अधिक से अधिक ऊंचाइयों के लिए प्रयास करने का आग्रह किया।
प्रमुख चेयरपर्सन राजेंद्र प्रसाद केडिया, द्रौपदी केडिया, शकुंतला सिकारिया, संयोगिता केडिया, श्रीमती अंजू सिकारिया श्रीमती वनिता सिकारिया, यश केडिया, साक्षी एवं स्वेक्षा सिकारिया आदि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का समापन महाप्रबंधक मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों, शिक्षकों, और छात्र-छात्राओं के प्रति उनके अमूल्य योगदान और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।
उन्होंने कहा कि आरोग्यम नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज में वार्षिक दिवस समारोह सांस्कृतिक समृद्धि, प्रतिभा और टीमवर्क का एक यादगार मिश्रण है। इसमें न केवल छात्र-छात्राओं की अविश्वसनीय क्षमताओं को प्रदर्शित किया, बल्कि एकता और सहयोग के मूल्य को भी मजबूत किया। यह कार्यक्रम निसंदेह सभी के लिए यादगार रहेगा, जो सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए कॉलेज के समर्पण का प्रमाण है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के अजय कुमार शर्मा, शीतल, हिमांशु कुमार, विवेक अहलावत, अनिल यादव, प्रवेश कुमार, आलोक कुमार, सचिन, विशाल यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।